सपा पर औवेसी का बड़ा आरोप, मुसलमानों के वोट लेते है लेकिन हिंदुत्व बचाना है

लोकसभा चुनाव से पहले एक बार असली मुददे गायब होने लगे है। अब बात केवल हिन्दु मुसलमान की होने लगी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के असली हिंदुत्व को बचाने के बयान पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है। ओवैसी ने कहा, पिछले विधानसभा चुनाव में अखिलेश की पार्टी सपा को एकतरफा मुस्लिम वोट मिला है। भाजपा पूरे देश में मुसलमान को सीधे निशाना बना रही है और अखिलेश कह रहे हैं कि असली हिंदुत्व को बचाना है। आप संविधान को नहीं बचाएंगे। आप धर्मनिरपेक्षता को नहीं बचाएंगे।

 

ओवैसी के इस बयान से उत्तर प्रदेश समेत देश के मुसलमान मतदाताओं को लेकर सियासत गर्म हो गई है। ओवैसी के इस बयान से प्रदेश की सियासत पर क्या असर पड़ेगा। असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके अखिलेश यादव पर सवाल उठाए हैं। जिस अंदाज में ओवैसी ने अखिलेश को तंज कसते हुए लिखा। उसमें साफ संदेश दिया गया कि भाजपा की सरकार मुसलमानों को हिंसा और नाइंसाफी का निशाना बना रही है। ओवैसी ने अखिलेश पर तंज करते हुए लिखा कि उन्हें सांड समाचार से फुरसत मिल नहीं रही। ओवैसी ने यह भी कहा कि गलती भैया कि नहीं, गलती तो उन बिचैलियों की है, जिन्होंने डरे हुए मुसलमानों को गुमराह किया है।

यह भी पढ़े : प्राधिकरण के टेंडरर्स में भ्रष्टाचार की खुलेगी पोल, सीईओ बड़े-बड़े टेंडर की खंगालेंगे फाइल!

 

ओवैसी ने मुसलमानों को साफ संदेश दिया कि उनका वोट समाजवादी पार्टी को किया जाएगा तो वह गुमराह कहलाएंगे। फिलहाल ओवैसी ने यह भी लिखा श्एक आजाद सियासी आवाज के सिवा हमारा कोई और विकल्प नहीं है। मुसलमान एक तरफा रिकॉर्ड तोड़ सपा को वोट ना करें। फिलहाल राजनीतिक जानकार यह भी कहते हैं कि ओवैसी ने जिस अंदाज में मुसलमानों को गुमराह ना होने की सलाह दी है, इससे साफ है कि यूपी में औवेसी वोट में बिखराव कर समाजवादी पार्टी का खेल बिगाड़ना चाहते हैं।

यहां से शेयर करें