दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा: ग्रिल तोड़कर फ्लाईओवर से नीचे गिरी बेकाबू कार

गाजियाबाद । दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर वीरवार को एक कार लोहे की ग्रिल तोड़ते हुए फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। दूसरी जगह टेम्पो और कार सहित तीन वाहन आपस में टकरा गए। दोनों हादसों में कुल तीन लोग घायल हुए हैं, उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
गुरुवार दोपहर एक हादसा सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित फ्लाईओवर पर हुआ। अचानक एक कार ने फ्लाईओवर की साइड रेलिंग तोड़ दी और करीब 10 फुट नीचे आ गिरी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार चालक भी घायल हो गया।

ये भी पढ़े : नोएडा-ग्रेटर नोएडा बढी किसान संगठनों की तादात: अब ऐसे कराएंगे समस्याओं का समाधान

यह व्यक्ति नवयुग मार्केट में काम करता है। सूचना पर पुलिस पहुंची और तुरंत घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। अभी यह पता नहीं चल सका है कि हादसा कैसे हुआ। शुक्र रहा कि फ्लाईओवर पर चढ़ते वक्त ही कार नीचे गिर गई। वहां पर ज्यादा ऊंचाई नहीं थी, इससे बड़ा हादसा टल गया। दूसरा हादसा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मसूरी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात हुआ। यहां पर टेम्पो और कार सहित तीन वाहन आपस में टकरा गए। इससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। टोल प्लाजा की क्रेन और पुलिस मौके पर पहुंची। रोड से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर साइड खड़ा करवाया। इस हादसे में दो लोग घायल हुए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

Greater Noida: किसानों के धरने को 100 दिन पूरे,समस्याओं के समाधान का इंतजार

यहां से शेयर करें