नोएडा में बड़ा हादसा: घर में एलपीजी सिलेंडर फटने से लगी आग, चार लोग झुलसे

Noida News:

Noida News:  उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले के सेक्टर-66 स्थित ममूरा गांव में गली नंबर-3 में रविवार सुबह पांच केजी का छोटा एलपीजी सिलेंडर फटने के कारण आग लग गई। इस कारण घर में मौजूद चार लोग झुलस गए। Noida News:
आगजनी की सूचना पर पहुंची फायर सर्विस टीम ने आग पर काबू पाया है। आग प्रथम तल के एक कमरे में सिलेंडर फटने से लगी है। सभी घायलों को पुलिस द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
इनकी पहचान अतर सिंह (35), मिथलेश (32) कृष्णा (15) और गौरी (10) झुलस के तौर पर हुई है।

Noida News:

यहां से शेयर करें