नोएडा प्राधिकरण की आवासीय भूखंड स्कीम 2022 में भूखंड लेने के इच्छुक लोग 18 से 21 अक्तूबर तक बोली लगा सकेगें। इसके लिए 14 अक्तूबर को संबंधित भूखंड की ई-बोली से संबंधित तारीख और समय की जानकारी दे दी जाएगी। इससे पहले 8 अगस्त को वेबसाइट पर अपूर्ण पाए गए आवेदन पत्रों का विवरण वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। अपूर्ण पाए गए आवेदन पत्रों की जानकारी लोग वेबसाइट https;//property.etender.sbi पर ले सकते हैं। मालूम हो कि नोएडा प्राधिकरण ने कई सलों से आवासीय प्लाटों के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू की थी। तब से यही प्रक्रिया चली आ रही है।