बसपा में टिकट लेने को फिर लग रही बोली,ऐसे तो पार्टी हो जाएंगी बर्बाद

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव के टिकट वितरण को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में रार छिड़ गई है। टिकट वितरण से नाराज कुछ लोगों ने पार्टी कार्यालय समेत कई स्थानों पर होर्डिंग्स लगा दिए हैं। इन होर्डिंग्स में साफ तौर पर दो वरिष्ठ नेताओं पर रुपए लेकर टिकट बांटने के आरोप लगे हैं। फिलहाल पार्टी पदाधिकारी इस मसले पर बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।
‘बहुजन समाज पार्टी के पुराने कैडराइज कार्यकर्ता व नए कार्यकर्ता बसपा सुप्रीमो से गुजारिश किया है कि जिले के अंदर पार्टी को खत्म करने के चक्कर में लगे हैं। जिनका नाम मेरठ मंडल पूर्व एमएलसी कॉर्डिनेटर प्रदीप जाटव और जिला गाजियाबाद के अध्यक्ष एडवोकेट वीरेंद्र जाटव है। जो भी इनसे संगठन के बारे में कुछ बोलता है तो उसे मारने की धमकी देते हैं। मीटिंग में मारने के लिए बाउंसर रखते हैं। गाजियाबाद जिले में सभी वार्ड से एक टिकट के नाम पर 3 से 4 लोगों से पैसे लिए गए हैं।’
सूत्रों ने बताया कि नगर निगम के वार्डों में जो जिताऊ सीटें हैं, उन पर भी कई-कई लोगों से पार्टी फंड के नाम पर पैसा लिया गया है। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बात को सिरे से नकार रहे हैं।

यह भी पढ़े : Noida Police:कमिश्नर ने वंचित बच्चों को बताया शिक्षा का महत्व

क्या कहते हैं बसपा जिलाध्यक्ष
बसपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र जाटव ने कहा कि ‘शिकायकर्ता को अगर इतनी शिकायत है तो उसने होर्डिंग्स पर अपना नाम क्यों नहीं लिखा, या फिर आज तक किसी वरिष्ठ नेता से शिकायत क्यों नहीं की? ऐसी बातों में कोई दम नहीं है। हो सकता है कि ये मुझे बदनाम करने की साजिश हो। होर्डिंग्स रात में किसने लगाए, इसकी जांच होगी और फिर उस व्यक्ति पर कार्रवाई होगी।’
जिलाध्यक्ष वीरेंद्र जाटव ने बताया कि प्रत्येक वार्ड मेंबर पद के लिए 4-5 बायोडाटा आए हैं। अब तक 100 वार्डों के लिए 250 से ज्यादा दावेदारों के बायोडाटा आ चुके हैं। जिला स्तर पर 8 सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी बनाई है। यही कमेटी सभी बायोडाटा देखेगी और फिर एक-एक वार्ड प्रत्याशी का टिकट फाइनल करेगी।

यहां से शेयर करें