Greater Noida News: जिले के क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार (भुवी) की धारदार गेंदबाजी के आगे काशी रुद्रांश बल्लेबाज लाचार नजर आए। लिहाजा लखनऊ टीम यूपी टी-20 लीग के प्लेआॅफ में पहुंच गई। उसने काशी को 59 रन से पराजित किया और अंकतालिका में दूसरा स्थान प्राप्त किया। मैच में भुवी ने तीन ओवर में 12 देकर चार विकेट लिए। प्लेआॅफ में लखनऊ का सामना गोरखपुर लॉयंस से होगा।
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में चल रही यूपी टी-20 लीग के अंतिम मैच में लखनऊ फाल्कंस टीम आठ विकेट के नुकसान पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया था। दूसरी पारी में उतरी काशी की टीम 18.1 ओवर में 102 रन पर ही लुढ़क गई। पावरप्ले में भुवी ने दो विकेट निकालकर लखनऊ की जीत का आधार रखा। मैच में उन्होंने चार बल्लेबाजों को आउट किया। विजेता टीम से प्लेयर आॅफ द मैच रहे सलामी बल्लेबाज आराध्य यादव ने 79 रन की आतिशी पारी खेली।
शिवम मावी ने भी झटके चार विकेट
इस मैच में नोएडा के सेक्टर-52 निवासी शिवम मावी ने काशी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी तेज गेंदबाजी से लखनऊ के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। शिवम ने चार ओवर में 38 रन देकर चार विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें: भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला

