यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाली फिल्म सिटी के लिए आज बिड खुल चुकी है। बिड में तय हो चुका है कि अब फिल्म सिटी को कौन-कौन डेवलप करेगा। यमुना प्राधिकरण के अफसर के अनुसार बोनी कपूर की एलएलपी कंपनी बाॅयव्यू प्रोजेक्ट और भूटानी ग्रुप ने फिल्म सिटी के लिए बिड में सबसे ऊंची बोली लगाई। अब तय हो चुका है कि यह दोनों ही फिल्म सिटी को डेवलप करेंगे।
बता दें कि फिल्म सिटी को लेकर काफी समय से प्रक्रिया चल रही थी। अलग-अलग तरीके से फिल्म सिटी को डेवलप करने के लिए प्राधिकरण की ओर से निविदाए आमंत्रित की गई। इसके बाद प्राधिकरण की ओर से दो बार टेंडर निकाला गया। इसके बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने फिल्म सिटी के लिए पूरी प्रक्रिया अपनाते हुए अब तय कर दिया है कि इसे अब बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप अपने अनुसार यहां काम करेगे। फिलहाल क्या समय सीमा रखी गई है वो लीज डीड के बाद ही पता चलेगीं।