Ghaziabad news : अंकित प्रताप सिंह के नाबाद शतक की मदद से से भवानी यूथ क्रिकेट एकेडमी ने कार्पीडियम बी आर शर्मा क्रिकेट कप में एम 10 क्रिकेट एकेडमी को 10 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। 145 रन के लक्ष्य को टीम ने बिना कोई विकेट खोए ही प्राप्त कर लिया। जवाहरलाल नेहरू क्रिकेट स्टेडियम गाजियाबाद में खेले जा रहे टूर्नामेंट में एम 10 क्रिकेट एकेडमी 33 ओवर में 144 रन बनाकर आउट हो गई। शिवम भान ने 42 रन व निखिल नैथानी ने 32 का योगदान दिया। सुभाष व योगेश बिष्ट ने 3-3 व लक्ष्य ने 2 विकेट लिए।
जबकि भवानी यथू क्रिकेट एकेडमी ने अंकित प्रताप सिंह के 52 गेंद पर बनाए नाबाद 107 रन की मदद से 15 ओवर में ही 145 रन बना लिए और मैच में 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। मैन आॅफ द मैच अंकित प्रताप सिंह ने अपनी पारी में 12 चौके व 7 छक्के लगाए।
Ghaziabad news :