Ghaziabad news गर्मी में ठंडे मीठे जल की व्यवस्था भारतीय सेन समाज के प्रदेश सचिव सतीश कुमार सैन ने मंगलवार को अपने कार्यालय पर अंबेडकर रोड निकट सूर्य फार्म हाउस बालाजी मोटर पर मंगलवार को ठंडे मीठे जल की व्यवस्था कर अंबेडकर रोड पर चलने वाले राहगीरों के लिए टेंपो मोटरसाइकिल कार इत्यादि में सफर कर रहे लोगों को बड़े ही प्रेम के साथ ठंडा जल मीठा जल वितरित कर प्यास बुझाई।
इस मौके पर भारतीय सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल सैन प्रदेश महासचिव वीर सिंह सैन, प्रदेश सचिव सतीश कुमार सैन, प्रदेश प्रवक्ता त्रिलोक ठाकुर सैन, वरिष्ठ समाजसेवी नरेश ठाकुर सैन, टीटू यादव ,हिमांशु सैन,अमित सैन, यश सैनी बिट्टू सैन, दीपेश चौधरी, पांचू सैन, राज ठाकुर सैन, डॉक्टर होशियार सिंह सैन का विशेष सहायोग रहा।