Bharat Jodo Yatra: नफरत के बाजार में राहुल गांधी ने मीडिया को ललकारा कहा किसान का बेटा बिना कपड़े घूमता है सवाल क्यों नहीं
राहुल गांधी की भारत छोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है। भारत जोड़ यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश सबसे चुनौतीपूर्ण होनेे की बातें की जा रही थी। लेकिन जिस तरह से उतर प्रदेश में उनकी इस यात्रा में जनसैलाब उमड़ रहा है और यात्रा में भाषण के दौरान राहुल गांधी असल मुद्दों को लेकर सरकार के प्रति उग्र हो रहे हैं वह भाजपा के लिए चिंता पैदा कर रहा है। नफरत के बाजार में उन्होंने मीडिया को जमकर ललकारा है। कहां है कि मैं टीशर्ट में घूमता हूं तो हजार सवाल पूछे जाते हैं? लेकिन एक किसान का बेटा फटे हुए कपड़ों में या फिर बिना कपड़ों के कड़ाके की ठंड में भी घूम रहा है, तो सवाल क्यों नहीं पूछ जाते? आखिर सरकार से मेरे मीडिया के मित्र सवाल क्यों नहीं करते कि किसान के बच्चे बिना कपड़ों के क्यों घूम रहे हैं।
यह भी पढे: Noida Authority residential scheme: गरीब है! तो नोएडा में आशियाना बनाने का सपना छोड़ दीजिए
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने अपने भाषण में जमकर मीडिया की खामियां गिनाई। उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने में मीडिया भी भूमिका अदा कर रहा है। अब राहुल की भारत जोड़ोे यात्रा अब आगे बढ रही है। विभिन्न जिलों में आज सुबह कड़ाके की ठंड है लेकिन जनसैलाब कम नही हो पा रहा है।