भारत जोड़ो न्याय यात्राः नीति आयोग कोई स्वतंत्र संस्थान नहीं बल्कि पीएम मोदी की चीयरलीडर, आखिर रहुल गांधी ने क्यों कहा
1 min read

भारत जोड़ो न्याय यात्राः नीति आयोग कोई स्वतंत्र संस्थान नहीं बल्कि पीएम मोदी की चीयरलीडर, आखिर रहुल गांधी ने क्यों कहा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज यानी बुधवार से नगालैंड के मोकोकचुंग से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करने के लिए पहुंच चुके है। अपनी यात्रा के दौरान वे बाइकर्स क्लब वालों से भी मिले और उनसे कुछ देर बातचीत भी की। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए एक बाइकर ने बताया कि उनके और राहुल गांधी के बीच बाइक के अलावा अन्य किसी भी मुद्दे पर बात नहीं हुई है।

यह भी पढ़े : राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा: वीआईपी एंट्री के लिए जुगाड़ पड़ सकता है मंहगा, WhatsApp पर मिल रहे मैसेज


बाइकर्स ने कहा, हमारे बीच सिर्फ मोटरसाइकिल को लेकर बातचीत हुई। इसके अलावा उनके लद्दाख दौरे को लेकर भी बात हुई। हमने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कोई बात नहीं की। मैं पहली बार राहुल गांधी से मिला हूं।
मोकोकचुंग से यात्रा शुरू करते हुए कांग्रेस सांसद ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने इस दौरान मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी पर सीधे निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में जो भी हुआ, हमारे प्रधानमंत्री वहां नहीं गए। एक भारतीय होने के नाते मुझे शर्मिंदगी हुई कि प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं गए।

यह भी पढ़े : Cyber Crime: ईनाम पाने के लालच में फंस गए यमुना प्राधिकरण के एजीएम

 

उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर पर निशाना साधा है। जयराम रमेश ने कहा, श्भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बोलने वाले राजीव चंद्रशेखर कौन होते हैं? नीति आयोग की रिपोर्ट गलत है। नीति आयोग कोई स्वतंत्र संस्थान नहीं है। यह पीएम मोदी की चीयरलीडर है। कोई भी नीति आयोग की रिपोर्ट पर भरोसा नहीं करेगा।

यहां से शेयर करें