गन्ना समिति के चुनाव की तैयारियों को लेकर भाकियू बैठक, मोर्चाबंदी शुरू   
1 min read

गन्ना समिति के चुनाव की तैयारियों को लेकर भाकियू बैठक, मोर्चाबंदी शुरू   

ghaziabad news जनपद में गन्ना समिति के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। मोदीनगर चीन मिल के गन्ना चेयरमैन पद की दौड़ में कई दिग्गज मैदान में है। इसके अलावा डायरेक्टर और डेलीगेट पद के लिए भी अपने -अपने स्तर पर लोग  तैयारियों में जुटे हुए है। और समिति के इस चुनाव को लेकर अलग -अलग खेमों में  मोचार्बंदी शुरू हो गई है। वही  गन्ना समिति के चुनाव में भारतीय किसान यूनियन भी अहम रोल निभाने के मूड में दिख रही है। सूत्रों की माने तो इस चुनाव को लेकर पूर्व में भी भाकियू की कई अहम बैठक हो चुकी है। विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि सोमवार को भी भाकियू के राष्ट्रीय सचिव चौधरी ओमपाल सिंह के आवास पर जिले के मुख्य मुख्य पदाधिकारियों की एक बैठक हुई है। बैठक में गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ,युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी ,यशवीर सिंह ,महेश यादव आदि पदाधिकारियों ने  बैठक कर आगामी रणनीति बनाई है।
माना जा रहा है कि भाकियू जल्द ही अपने अन्य मुख्य पदाधिकारियों संग महत्वपूर्ण बैठक कर  बड़ा निर्णय लेगी। भाकियू के राष्ट्रिय सचिव ओमपाल सिंह से जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने गोल -मोल जवाब देते हुए बात को टाल दिया। लेकिन इशारों ही इशारों में उन्होंने कहा कि किसान एकजुट होकर इस चुनाव में मतदान करेगा। और किसानों की समस्याओं प्राथमिकता पर रखने वाले लोगों को महत्वपूर्ण पदों पर बैठाया जायेगा। जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों को एकजुट होकर ही रहना चाहिए और समय भी है, जब वह अपनी समस्याओं को प्राथमिकता देने वालों को सहयोग  कर सकते है।
युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी ने कहा कि हम और हमारी टीम हमेशा संगठन के साथ है, और जैसा भी भारतीय किसान यूनियन के उच्च पदाधिकारी निर्देश देंगे उसका शत प्रतिशत पालन किया जाएगा।

यहां से शेयर करें