भाकियू मंच ने प्रभारी मंत्री को पुस्ता बांध सड़क की समस्या पर सौंपा ज्ञापन

Noida News: भारतीय किसान यूनियन मंच के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री एवं गौतमबुद्धनगर प्रभारी कुंवर बृजेश सिंह को सेक्टर-135 स्थित बारात घर में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यमुना पुस्ता बांध सड़क की बदहाल स्थिति, टूटी सड़क, जगह-जगह पड़े कूड़े और उगी हुई कटीली झाड़ियों की समस्या उठाई गई।

भाकियू मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बावजूद समाधान नहीं हुआ। प्रभारी मंत्री ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर मौजूद नोएडा प्राधिकरण के जीएम अशोक कुमार अरोड़ा को तत्काल सफाई व मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा घायल, साथी गिरफ्तार, फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की बाइक, तमंचा व मोबाइल फोन बरामद

यहां से शेयर करें