सावधान!!जीवन साथी डॉट कॉम के जरिये महिलाओं को ठग रहे ये लोग

Greater Noida: थाना दादरी पुलिस में एक ऐसे गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो जीवन साथी डॉट कॉम पर आईडी बनाकर महिलाओं का डाटा प्राप्त कर उनसे बात कर उन्हें नौकरी लगवाने का लालच देकर अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कराते थे और उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भेजते थे।

यह भी पढ़े : धरना दे रहे किसनों ने आखिर क्यो बांटे लड्डू, जाने वजह

थाना दादरी के थाना प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जीवन साथी डॉट कॉम पर आईडी बनाकर कुछ लोग लड़कियों और महिलाओं को अपने जाल में फंसा कर उन्हें फोन पर बात कर नौकरी लगवाने का लालच देकर उनसे अपने खातों में पैसे ट्रांसफर करा कर, उन्हें डाक द्वारा बताए गए पते पर फर्जी नियुक्ति पत्र भेजते थे। पुलिस ने शक्ति सिंह निवासी वजीरगंज जनपद गोंडा तथा रोबिन निवासी बलजीत नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों ने कई महिलाओं से ठगी करना स्वीकार किया है, उनके पास से पुलिस ने 90 हजार रुपए तथा घटनाओं में प्रयोग एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

यहां से शेयर करें