baghpat news : नैथला मोड़ पर शुक्रवार रात मेरठ एसटीएफ और कोतवाली पुलिस की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मेरठ के सरूरपुर खुर्द का सुपारी किलर गोली लगने से घायल हो गया। जहां से पुलिस ने घायल बदमाश समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मेरठ एसटीएफ और कोतवाली की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश संदीप उर्फ नीटू के खिलाफ हत्या और गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज है। जिसके साथी शास्त्री धर्मदत्त लुहारा और मुशर्रफ निवासी सिलाना को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से तमंचे और कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य धनपाल निवासी सिरसरगढ़ ने अपने ईंट भट्ठे के मुनीम रोहित को हत्या की सुपारी दी थी। जिसका एडवांस लेने के लिए नैथला मोड़ पर पहुंचे थे। कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पूछताछ के बाद जिला पंचायत सदस्य धनपाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
baghpat news :