Bengaluru : कप्तान हरमनप्रीत कौर (50), नेट सायबर ब्रंट (42) और अमनजोत कौर ( तीन विकेट/नाबाद 34) हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत मुम्बई इंडियंस ने शुक्रवार को वूमेंस प्रीमियर लीग के सातवें मुकाबले में रॉयल चैजेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हरा दिया।
167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में यास्तिका भाटिया (आठ) का विकेट गवां दिया। उन्हें किम गार्थ ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी नेट सायबर ब्रंट ने हेली मैथ्यूज के साथ मोर्चा संभाला। सातवें ओवर में एकता बिष्ट ने हेली मैथ्यूज (15) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। एमेलिया केर दो रन बनाकर आउट हुई। नेट सायबर ब्रंट ने 21 गेंदों में नौ चौके लगाते हुए (42) रनों की तूफानी पारी खेली। मुम्बई को जीत की ओर ले जा रही कप्तान हरमनप्रीत कौर को जॉर्जिया वेयरहम ने आउट कर आरसीबी को बड़ी सफलता दिलाई।
Bengaluru :
इसके बाद बेयरहम ने सजीवन सजना (शू्न्य) को आउटकर मुम्बई पर दबाव बना दिया। अमनजोत कौर ने 27 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 34) रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। जी कमालिनी (11) रन बनाकर नाबाद रही। मुंबई इंडियंस ने 19.5 ओवर में छह विकेट पर 170 रन बनाकर चार विकेट से मुकाबला जीत लिया।
आरसीबी की ओर से जॉर्जिया वेयरहम को तीन विकेट मिले। किम गार्थ ने दो विकेट लिये। एकता बिष्ट ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां मुम्बई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर में डेनिएल वायट (नौ) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई एलिस पेरी ने कप्तान स्मृति मंधाना के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। शबनिम इस्माइल ने स्मृति मंधाना (26) को आउट इस साझेदारी को तोड़ा। राघवी बिष्ट (एक), कनिका आहूजा (तीन), ऋचा घोष (28) और जॉर्जिया वेयरहम (छह) रन बनाकर आउट हुई। एलिस पेरी ने 43 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के लगाते हुए (81) रनों की पारी खेली। उन्हें 20वें ओवर में अमनजोत कौर ने आउट किया।किम गार्थ (आठ) और एकता बिष्ट (दो) रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 167 का स्कोर खड़ा किया। मुंबई इंडियंस के लिए अमनजोत कौर ने तीन विकेट लिये। शबनिम इस्माइल, नेट सायबर ब्रंट, हेली मैथ्यूज और संस्कृति गुप्ता ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
Free Cylinder: दिल्ली में 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, होली-दिवाली पर मुफ्त
Bengaluru :