Instamart is seeing a surge in orders: स्विगी की क्विक कॉमर्स सर्विस इंस्टामार्ट ने अपनी पहली ‘क्विक इंडिया मूवमेंट सेल’ के पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस सेल में आईफोन 17 सीरीज की डिलीवरी से लेकर झाड़ू तक सब कुछ बिकने की होड़ में है, जबकि ट्रैफिक में पांच गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई। टियर-2 शहरों में ऑर्डरों में 18 गुना तक की छलांग लगी है, जो क्विक कॉमर्स के विस्तार को दर्शाता है।
सेल के पहले 12 घंटों में इंस्टामार्ट पर कुल ऑर्डरों की संख्या अब तक के उच्चतम स्तर को पार कर गई। बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई जैसे महानगरों ने कुल वॉल्यूम का बड़ा हिस्सा योगदान दिया, जहां से सबसे ज्यादा ऑर्डर आए। इन शहरों में ग्राहकों ने इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर घरेलू सामान तक की खरीदारी की। वहीं, टियर-2 शहरों में ग्रोथ की कहानी अलग है। बठिंडा में ऑर्डर 18 गुना, लुधियाना में 15 गुना, जबकि कोटा, मेरठ और अमृतसर में 12-12 गुना की बढ़ोतरी हुई। पंजाब और उत्तर प्रदेश के इन क्षेत्रों में ईयरबड्स, एनर्जी ड्रिंक्स और डिशवॉश प्रोडक्ट्स की डिमांड सबसे ज्यादा रही।
उदयपुर सबसे तेज 10-मिनट डिलीवरी वाला शहर साबित हुआ, उसके बाद पनिपत, गोवा, त्रिशूर, मदुरै, मेरठ, पालक्कड़ और कांचीपुरम का नंबर आया। कुछ शहरों जैसे नोएडा और लखनऊ में डिलीवरी 60 सेकंड के अंदर हो गई। टियर-2 बाजारों में बेडशीट्स (124 शहरों में 90 गुना), योगा मैट्स (62 जगहों पर 100 गुना बिक्री) और बड़ी अप्लायंसेज जैसे मिक्सर ग्राइंडर व गैस स्टोव (50 गुना) की मांग ने सबको चौंका दिया। झाड़ू की बिक्री में 40 गुना की छलांग लगी, जो ग्रामीण और छोटे शहरों की बदलती खरीदारी आदतों को दिखाती है।
लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज रहा आईफोन को लेकर उत्साह। इंस्टामार्ट पर ‘आईफोन’ सर्च अब तक का उच्चतम स्तर छू गया, खासकर नई आईफोन 17 सीरीज के लॉन्च के साथ। पहले दो घंटों में फोन ऑर्डरों में 20 गुना की बढ़ोतरी हुई, और चुनिंदा लोकेशन्स पर आईफोन 17 की डिलीवरी शुरू हो गई। ईयरबड्स में 30 गुना, जबकि अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी में भी भारी डिमांड रही। पैन्ट्री आइटम्स जैसे गाय का घी, सूरजमुखी तेल और मूंगफली का तेल भी टॉप पर रहे, साथ ही मखाना (7 गुना), काजू (8.6 गुना) और इंस्टेंट नूडल्स (2.5 गुना) की बिक्री बढ़ी।
यह सेल 28 सितंबर तक चलेगी, जिसमें 50-90% तक की छूट मिल रही है। स्विगी इंस्टामार्ट के अधिकारियों के मुताबिक, यह सेल न केवल महानगरों बल्कि छोटे शहरों को क्विक कॉमर्स से जोड़ने का माध्यम बनेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि टियर-2 शहरों की यह ग्रोथ 2025 में क्विक कॉमर्स मार्केट को 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी। ग्राहक अब स्विगी और इंस्टामार्ट ऐप पर आसानी से इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार ने कहा- ‘अब यह प्रतिद्वंद्विता नहीं’, ख़राब फ़िल्डिंग को लेकर कुछ नहीं बोले

