सीएम योगी के दौरे से पहले सांसद सुरेन्द्र नागर ऐसे खत्म कराया किसानों का धरना
1 min read

सीएम योगी के दौरे से पहले सांसद सुरेन्द्र नागर ऐसे खत्म कराया किसानों का धरना

नोएडा । वर्ष 2011 में नोएडा प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों की जिस तरह से सांसद सुरेंद्र नागर मांगों के अधिकारियों द्वारा आश्वासन देने के बाद समाप्त कराया। उसी तरह फिर ग्रेटर नोएडा के किसानों की 61 दिन से चल रहे प्राधिकरण पर धरने को भी समाप्त करा दिया। वही सुरेंद्र नागर ने जेल में बंद किसानों से भी मुलाकात की। वे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ की चिट्ठी लेकर किसानों के बीच पहुंचे थे और तभी धरना समाप्त हो गया।

यह भी पढ़े : Noida News:नुक्कड़ नाटक से बताएं नशीली दवांओ के साइड इफेक्ट

गौरतलब है कि वर्ष 2011 में सुरेंद्र नागर बसपा सरकार में सांसद थे, उस समय नोएडा के 81 गांवों के किसानों की आबादी आदि समस्याओं को लेकर किसान धरना दे रहे थे। उन्होंने सरकार के नुमाइंदों के साथ तथा नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ ओखला बैराज पर बैठक कर किसानों की आबादी की समस्या को हल कराने के लिए बकायदा अधिकारियों द्वारा लिखित में आश्वासन दिया गया था  लेकिन अब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। अभी भी किसान आबादी की समस्या को लेकर जूझ रहे हैं। जबकि उस समय यह तय हुआ था कि जहां 2011 तक जिसकी जमीन जहां है, जैसी है छोड़ दी जाएगी। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।

यह भी पढ़े : Noida: त्योहारों के मद्देनजर पुलिस हाई अलर्ट पर, सुरक्षा चाकचौबंद

 

अब फिर राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 61 दिनों से धरना दे रहे किसानों की समस्याओं को समाधान के लिए प्राधिकरण के एसीईओ का पत्र लेकर उनके बीच पहुंचे और उन्हें आश्वासन दिलाया कि वह उनकी समस्याओं को हल कराने में सहयोग करेंगे तब जाकर रात्रि में धरना समाप्त हुआ। इसके बाद जेल में बंद किसानों से मिलने भी पहुंचे। इतना ही नहीं सुरेंद्र सिंह नागर ने रविवार को नोएडा स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए किसानों की समस्याओं को हल कराने का मुद्दा भी उठाया।  जिस पर मुख्यमंत्री ने समाधान कराने का आश्वासन दिया।

यहां से शेयर करें