दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में बने जॉइंट सेक्रेटरी, हुआ स्वागत
Noida Hindi News: नोएडा। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी पैनल से ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर सर्वाधिक वोट लेकर जीते सचिन बैसला का रविवार को अपने घर नोएडा आगमन पर नोएडा के छात्रों व शहरवासियों ने नोएडा मोड़ सेक्टर 14 ए व ग्राम हरौला के बारात घर पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
Delhi News: नए क्रिमिनल लॉ का उद्देश्य क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम की देरी को दूर करना है : शाह
Noida Hindi News:
सचिन बैसला ने कहा कि आप लोगों के उत्साह को देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है, मुझे गर्व है कि मैं नोएडा में रहता हूँ, ये जीत मेरे बुजुर्गों के आशीर्वाद व हर एक युवा साथी की मेहनत से संभव हुई है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मैं आप लोगों को कभी निराश नहीं होने दूँगा जो मेरे लायक कार्य होगा उसके लिए मैं आप लोगों को कभी निराश नहीं होने दूँगा।
Noida Hindi News:
किसान नेता चौधरी बीसी प्रधान ने कहा कि सचिन कोई भी कार्य हो बहुत लगन मेहनत से करता हैं जो अब उसने सबको करके दिखा दिया। एबीवीपी के पैनल में जॉइंट सेक्ट्रेरी के पद पर विश्वविद्यालय में सर्वाधिक ( 24955) वोट प्राप्त कर रिकॉर्ड 10000 मतों से विजयी हुए हैं।
चुनाव 22 सितंबर को हुआ और कल 23 सितंबर को रिजल्ट पारित हुआ फिर देर रात तक सभी छात्रों व पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। फिर आज वो अपने घर सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ सेक्टर 55 नोएडा पहुँचे। उनके पिता गजेंद्र सिंह बंसल सेक्टर 55 के आरडब्ल्यूए नोएडा के अध्यक्ष हैं। सेक्टर वासियों ने बारात घर पर सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे होकर सर्वाधिक वोटों पर जीत हासिल कर आगमन पर उसका भव्य स्वागत किया।
Ghaziabad News : नकली दवाइयों का जखीरा बरामद, चार लोग गिरफ्तार
Noida Hindi News: