प्रमुख चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण

Meerut News शहर के प्रमुख चौराहों को सुंदर और आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। आयुक्त मेरठ मंडल हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में आयोजित समग्र विकास बैठक में समेकित योजना के तहत चौराहों के सौंदर्यीकरण से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया।
आयुक्त सभागार में हुई इस बैठक में कमिश्नर चौराहा, तेजगढ़ी चौराहा, बच्चा पार्क चौराहा और हापुड़ अड्डा चौराहा के सौंदर्यीकरण की रूपरेखा पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की गई। प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि इन चौराहों को स्मार्ट सिटी मॉडल के अनुरूप विकसित किया जाएगा, जिससे यातायात की सुगमता के साथ-साथ सौंदर्य और साफ-सफाई भी सुनिश्चित की जा सकेगी। आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने बैठक में निर्देश दिए कि मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) के मुख्य अभियंता मौके पर जाकर चौराहों की वर्तमान स्थिति का सत्यापन करें और विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि योजना को यथाशीघ्र क्रियान्वित किया जा सके।बैठक में जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह, एमडीए उपाध्यक्ष संजय कुमार मीणा, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, अपर आयुक्त अमित कुमार, एडीएम सिटी बृजेश सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस योजना के तहत चौराहों को आधुनिक एलईडी लाइटिंग, हरित क्षेत्र, डिजाइनर फ्लोरिंग, डिजिटल सिग्नलिंग सिस्टम और कलात्मक स्थापत्य से सजाया जाएगा, जिससे मेरठ शहर की छवि और भी अधिक आकर्षक बन सके।

यहां से शेयर करें