सवधान!!छात्रों को अच्छे कॉलेज में एडमिशन दिलाने एवं स्कॉलरशिप के नाम करते थे ठगी, सेंकड़ों बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़
Noida Police Busted Fraud Case: नोएडा के थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने स्कूल व कॉलेजों में बच्चों के एडमिशन कराने के नाम पर बड़ी ठगी का खुलासा किया है। दरअसल ये गिरोह स्कॉलरशिप का लालच देकर हजारों रुपये की ठगी करते थे। एसीपी ट्विंकल जैन के नेतृत्व में इस पूरी धोखाधड़ी का खुलासा किया है। इस मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 लेपटॉप, 5 एंड्रॉइड फोन मय सिम, 09 की-पैड मोबाइल मय सिम एवं कुल 32 सिम कार्ड तथा अन्य दस्तावेज बरामद किये है।
डीसीपी नोएडा ने बताया
डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा एबीसी बिल्डिंग टावर नंबर-4 सेक्टर 135 नोएडा से स्कूल व कॉलेजों में बच्चों के एडमिशन कराने के नाम पर कॉल करके धोखाधड़ी से अवैध धन की उगाही करने वाले 2 अभियुक्तों मौ रिजवान आलम पुत्र मौ इस्लाम और चिरंजीव पुत्र रामाज्ञा राय को गिरफ्तार किया गया है।
अपराध करने का तरीका
पुलिस के पूछताछ करने पर व अन्य बरामद दस्तावेजों एवं कॉल किए गए छात्रों की सूची, छात्र व अभियुक्तों के मध्य चैट के स्क्रीनशॉट से ज्ञात हुआ कि इन अभियुक्तों द्वारा एबीसी बिल्डिंग टावर न0-4 मे बैठकर फर्जीवाड़ा कर छात्रों से एडमिशन के नाम पर मोटी रकम वसूल करते है। इन लोगों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी फर्जी वेवसाइट बनाकर छात्रों को कॉल करके नंबरों के आधार पर 100 प्रतिषत स्कॉलरशिप एवं प्रत्येक एडमिशन पर एक लैपटॉप देने का लालच देते है और इन लोगों द्वारा कक्षा दसध्बारह व अन्य छात्रो का डाटा नाम व मोबाइल नम्बर सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से खरीदते है। ये लोग आईटी यूनिवर्सिटी और इंजिनियरिंग कालेज से फर्जी एमओयू आदि दिखा कर उसका प्रचार प्रसार कर एडमिशन कराने के लिए सहमत करते है तथा इसी के लिए काउंसलिंग फीस व स्कूल फीस के नाम पर उनसे पैसा ट्रान्सफर करा अवैध धन अर्जित करते है। इन लोगो द्वारा भिन्न भिन्न सिमो का प्रयोग विभिन्न छात्रो से बात करने के लिए करते है तथा मकसद सिद्ध हो जाने के बाद नम्बरो को प्रयोग मे नही लाते है। जिससे इन्हे कोई परेशान न कर सके।
पुलिस ने इनके कब्जे से ये सब किया बरामद
1. 5 लेपटॉप
2. 5 एंड्रॉइड फोन मय सिम,
3. 9 की-पैड मोबाइल मय सिम,
4. कुल 32 सिम कार्ड (14 सिम कार्ड वीआई व 8 सिम कार्ड एयरटेल व 2 सिम कार्ड जियो व 8 सिम कार्ड सील पैक वीआई कम्पनी के
5. एक चेक बुक आईसीआईसीआई बैंक
6. 2 मोहर
7. एक बण्डल सूची मोबाइल नम्बर 72 वर्क
8. 3 यूनिवर्सिटी के प्रोस्पेक्टस
9. 7 प्रतियाँ जिन पर पाठयक्रम की फीस अंकित है।
10.एक अपोइंटमेंट लेटर