रहे सावधान! बदल रहा ठगी का तरीका, ऐसे वादे कर खाली करा देंगे आपका अकउट…

Fraud Case in Noida । सेक्टर-63 की कंपनी के सीईओ ने आठ गुना रिटर्न और शेयर देने के नाम पर एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये हड़प लिए। डेढ़ साल बाद भी आरोपी ने न तो शेयर दिए और न ही रकम लौटाई। अब आरोपी हत्या की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ सेक्टर-63 थाने में केस दर्ज कराया है।
सेक्टर-93 स्थित सिल्वर सिटी निवासी सचिन जैन ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2023 में उनकी मुलाकात सेक्टर-63 एच ब्लॉक के इनफिनिटी बिजनेस पार्क स्थित राइजिन टेक प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ ख्वाब बंसल से हुई। ख्वाब ने सचिन को नेट पैसा बांड में निवेश करने के लिए लुभावना आॅफर दिया। निवेश करने पर छह से आठ गुना तक रिटर्न मिलने और राइजिन टेक कंपनी में 0.25 प्रतिशत की हिस्सेदारी देने का वादा किया। सचिन ने दस्तावेज पूरे कर ख्वाब बंसल को मई 2023 में दो बार में 10-10 लाख रुपये के दो चेक दे दिए। कुछ दिन बाद शेयर आवंटन करने के लिए कहा तो ख्वाब ने टरकाना शुरू कर दिया। एक साल बीतने पर भी ख्वाब ने न कोई शेयर दिया और न ही रकम लौटाई। सचिन नवंबर 2024 को कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि आरोपी कार्यालय बंद कर भाग गया है। ख्वाब से फोन कर संपर्क किया गया तो उसने अभद्रता कर हत्या की धमकी दी। अब आरोपी रकम देने से मना कर रहा है। एसीपी राजीव कुमार गुप्ता का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: लुक्सर जेल का निरीक्षणः जिला जज समेत इन अफसरों ने चखा खाना और परखी सुविधाएं

यहां से शेयर करें