Cyber thugs: Greater Noida News: थाना बीटा-2 क्षेत्र के सेक्टर-चाईफाई स्थित पूर्वांचल रॉयल सोसाइटी में साइबर ठगों ने आईजीएल (इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड) के नाम से गैस का बिल जमा करने का मैसेज भेजकर वहां के कुछ निवासियों से करीब दो लाख रुयये की ठगी कर ली। अन्य महिलाएं भी इस ठगी की चपेट में आने वाली थीं लेकिन तभी मामला खुल गया और वह ठगी से बच गईं। पीड़ितों ने थाने के साइबर सेल में मामले की शिकायत की है।
यह भी पढ़ें: Greater Noida News: कांग्रेस का न्याय पंचायत से ग्राम सभा तक की कमेटियां बनाने पर जोर
पूर्वांचल रॉयल सोसाइटी में अंजू पुंडीर रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे मोबाइल पर एक मैसेज आया। इस मैसेज में लिखा था कि यह आईजीएल की ओर से है। इसमें गैस कनेक्शन का बिल जमा करने के लिए कहा गया था। उन्हें हैरानी इस बात पर हुई कि दो दिन पहले ही उन्होंने गैस का बिल जमा किया था। मैसेज के साथ एक मोबाइल नंबर भी दिया गया था। उस नंबर पर कॉल किया तो वह लगातार व्यस्त बताता रहा। इसके बाद उन्होंने आईजीएल के उपभोक्ता सेवा नंबर पर संपर्क किया और पूरी बात बताई। वहां पर बताया गया कि उनकी ओर से ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजा गया है। इससे साफ हो गया कि यह मैसेज फर्जी है। उन्होंने सोसाइटी की अन्य महिलाओं को सावधान करने के लिए मैसेज पोस्ट किया लेकिन तब तक सोसाइटी की दो अन्य महिलाएं अंजू गुप्ता और आभा मित्तल ठगी का शिकार हो चुकी थीं। अंजू गुप्ता के बैंक खाते से 55 हजार और आभा मित्तल के बैंक खाते से 1.50 लाख रुपये ठगों ने निकाल लिए थे। सोसाइटी के करीब 40 लोगों के पास यह मैसेज आया था।
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि इस तरह की साइबर ठगी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इस तरह के किसी भी संदेश का जवाब न दें। ठग नए-नए तरीके आजमा रहे हैं, जिनसे सावधान रहने की जरूरत है। मामले की जांच साइबर सेल टीम कर रही है।