रहे सावधान! कही रेल की फर्जी टिकट न थमा दें साइबर कैफे वाला, जानिए आरपीएफ ने कैसे पकड़ा…
1 min read

रहे सावधान! कही रेल की फर्जी टिकट न थमा दें साइबर कैफे वाला, जानिए आरपीएफ ने कैसे पकड़ा…

दादरी । Rail E-Ticket: अवैध रूप से ई टिकट बनाने वाले तथा ई टिकटों पर लोगों से मोटा मुनाफा कमाने वालों दलालो के खिलाफ रेलवे पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। आरपीएफ निरीक्षक दादरी सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि मदर डेरी दुकान नंबर 16834 के संचालक अमित कुमार पुत्र सत्यनारायण साह निवासी गांव सदरपुर सेक्टर 45 जिला गौतम बुध नगर को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी पर्सनल यूजर आईडी से अवैध रूप से रेल के ई टिकट बनाना तथा उन टिकटो को जरूरतमंद लोगों को 500 रुपए से लेकर 700 रुपए अधिक लेकर देता था। अभियुक्त के पास से भविष्य की यात्रा के 1 ई टिकट जिनकी कीमत 901.80 हजार रुपए तथा भूतकाल की यात्रा के 25 की टिकट जिनकी कीमत 50879,30 हजार रुपए की बरामद हुई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रेलवे की ई टिकटो का अवैध व्यापार पर्सनल यूजर आईडी पर पिछले लगभग 5 वर्षों मे लगभग 5 लाख रुपए का अवैध व्यापार किया है।

 

Read Also: Indian Team: आपके बेहतरीन खिलाड़ी हर मैच खेलें, यह संभव नहीं: रोहित

यहां से शेयर करें