Noida International Airport: आज कल कुछ ऐसे कॉलोनाइजर सक्रिय हो गए हैं जो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर प्लॉट बेच रहे हैं। जमीन को आबादी में दर्ज यानी फ्री होल्ड की बताकर बेच रहे हैं। अलग अलग वेब साइट, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर विज्ञापन चलाकर लोगों को आकर्षित किया जा रहा है। खासतौर से उन लोगों जिनका भूखंड लेने का बजट कम है, लेकिन वे अपना मकान बनाना चाहते हैं। ये लोग बिल्डरों ने चंगुल में फंसना नहीं चाहते। बल्कि खुद का प्लॉट ले कर मकान बनाने की चाह रखते।
फिलहाल तो प्राधिकरण चुप है लेकिन आगे क्या
कॉलोनाइजर धड़ल्ले से लोगों प्लॉट काटकर बेच रहे हैं। फ़िलहाल तो चुप हैं लेकिन आगे क्या होगा। इस बारे में कहा नहीं जा सकता, क्योंकि जो लोग प्राधिकरण दफ्तर में पता करने भी जाते हैं तो उन्हें वहाँ से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिलता। इसके चलते लोग कन्फ्यूजन में आ जाते हैं। प्राधिकरण उस वक्त तोड़फोड़ करता है जब भोले भाले लोग कॉलोनाइजरर्स के चंगुल में फंस जाते।