बीडीएम की छात्राओं ने प्रतियोगिता में दिखाया दमखम  

Firozabad news : बीडीएमम्यू गर्ल्स डिग्री काॅलेज शिकोहाबाद में प्राचार्या प्रो गीता यादवेन्दु के संरक्षण एवं समाजशास्त्र की विभागाध्यक्षा डाॅ नम्रता प्रसाद, डाॅ ममता भारद्वाज के संयोजन में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अंग्रेजी विभागाध्यक्षा प्रो सीमारानी जैन द्वारा माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुल 32 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता को चार टीमों अगस्त काम्ट, जीएस घूरिये, राधा कमल मुखर्जी व इरावती करवे ग्रुप  में बाॅटा गया था । प्रत्येक टीम में आठ – आठ छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता तीन चरणों में हुई। प्रतियोगिता के अंतिम चरण में टीम अगस्त काम्ट व टीम राधा कमल मुखर्जी टीमों के मध्य कड़ा मुकाबला हुआ। टीम अगस्त काम्टे विजेता घोषित की गयी। निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रीति सिंह, हिन्दी विभाग एवं डाॅ माया गुप्ता रहीं।
यहां से शेयर करें