बीडीएम कॉलेज के एनएसएस शिविर का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन 

shikohabad news: बीडीएम म्यू. कन्या महाविद्यालय के ग्राम जसलई में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आज गुरुवार को समापन हुआ। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ हुआ । स्वयंसेविकाओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्यगीत, एकल व समूह नृत्य, देाभक्ति गीत, होलिका नृत्य काव्यपाठ, रंगोली प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय शिविर की संक्षिप्त रूपरेखा डायरी व वीडियो बनाकर प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की गई । पालिकाध्यक्षा श्रीमती रानी गुप्ता व प्राचार्या प्रो0 गीता यादवेन्दु ने विभिन्न प्रतियोगिताओं भाषण, निबन्ध, पोस्टर, रंगोली, थाल सज्जा, कला सज्जा में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग हेतु प्रमाण-पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया ।
shikohabad news
          इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में स्वयंसेविकाओं की सक्रिय सहभागिता हेतु रंगोली प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, एवं थाल सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विशाखा, द्वितीय स्थान पर डौली एवं तृतीय स्थान पर अंजली रही। कला सज्जा में प्रथम स्थान शबाना द्वितीय स्थान पर सीता एवं तृतीय स्थान पर रागिनी रहीं। समापन समारोह में प्रबन्धक रानी गुप्ता ने कहा कि एनएसएस शिविर से हमें सामाजिक कार्य करने की ललक पैदा होती है । कार्यक्रम का समापन प्राचार्या के उद्बोधन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी प्रथम डाॅ0 नीलम एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती प्रीति सिंह ने किया । इस मौके पर प्रो0 सीमारानी जैन,  प्रो0 शशिप्रभा तोमर, सांस्कृतिक प्रभारी दर्शना कुमारी, डाॅ0 माया गुप्ता, डाॅ0 नम्रता प्रसाद, ब्यूटी सिंह, पूजा राजपूत, पल्लवी पांडेय, डाॅ0 मोनिका सिंह, डाॅ0 ममता भारद्वाज, पिंकी यादव, निधि जायसवाल, समृद्धि, कार्यालय अधीक्षक सुभाष कुमार आदि उपस्थित रहे ।
shikohabad news
यहां से शेयर करें