ghaziabad news डीएवी-93 बैच के सहपाठियों ने रविवार को मिलकर राजनगर सेक्टर 10 में वृक्षारोपण किया। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम डीएवी-93 बैच की छात्रा रहीं रश्मि चौधरी ने अपने बैचमेट्स के साथ मिलकर पीएम मोदी और सीएम योगी की पहल एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत किया गया। इस कार्यक्रम में वार्ड 84 के पार्षद प्रवीण चौधरी का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान राजनगर सेक्टर 10 के तीन पार्कों में विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार और फूलों के 50 पौधे लगाए गए।
रश्मि चौधरी ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह उनके बैचमेट्स एक नई जगह चिन्हित करके वहां वृक्षारोपण करते हैं। इस पौधारोपण कार्यक्रम में हर्षित व अंशिका चौधरी,रश्मि आदि बच्चों ने भी बढ़चढ़ हिस्सा लिया। इसके बाद रश्मि चौधरी का जन्मदिन भी पार्षद प्रवीण चौधरी के कैम्प कार्यालय में केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर पार्षद प्रवीण चौधरी ने कहा कि डीएवी-93 बैच बहुत सराहनीय काम कर रहा है। पर्यावरण बचाने की इस मुहीम में सभी को मिलकर सहयोग करना चाहिए ।
इस अवसर पर मेघना बंसल, संदीप भंडारी, अमित सिंह, उमेश चौटानी, प्रशांत शर्मा व पूजा आदि मौजूद रहे।