Firozabad news राष्ट्रीय शैक्षिक समागम, हरिद्वार में 14 जून को आयोजित कार्यक्रम के दौरान 6 महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन किया गया। जिसमें से तीन किताबों क्रमशः हिंदी साहित्य के अनमोल मोती, स्वालंबन (तृतीय संस्करण), हरि मंजरी में बेसिक शिक्षा विभाग के प्रा. वि. अकबरपुर वि. ख. फिरोजाबाद में प्र.अ. के पद पर कार्यरत सीमारानी निमेष के लेखों को सम्मिलित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश एवं कई राज्यों से शिक्षक / लेखक शामिल हुए । वरिष्ठ एवं अन्य राष्ट्रीय साहित्यकार रजनीकांत शुक्ल, रमेश रमन, भूदत्त शर्मा, उत्तराखंड स्कर्ट के राज्य समन्वयक डॉ अजय कुमार चौरसिया व अन्य अतिथि थे। दस राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में विशेष सत्र एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला और कार्यक्रम का संयोजन “सृजन” अंतरराष्ट्रीय कला, साहित्य, संस्कृति न्यास अयोध्या के राष्ट्रीय संयोजक मनीष देव के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में संतोष कुमार, पंकज आर्या, सुरेश कुमार, प्रकाश पाठक अयोध्या, मांडवी सिंह, सरिता तिवारी, अनुराधा बब्बर, आशीष कुमार थे।