ghaziabad news जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में वीरवार को विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के कार्य प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जीएमडीआईसी श्रीनाथ पासवान ने अगवत कराया कि बैंकों के माध्यम से योजना में असंवेदनशीलता बरती जा रही है। कई आवेदन बैंकों में 07 दिन से अधिक समय से लंबित हैं। जीएमडीआईसी ने बताया कि उक्त योजना का लाभ लेने के लिए कुल 403 आवेदकों ने आवेदन किया था। जिसमें से 365 आवेदन बैंकों को प्रेषित किए गए हैं बैंकों ने अब तक 50 आवेदन स्वीकृतकिए हैं। प्रेषित आवेदनों में से बैंकों में 07 दिन से ज्यादा के भी आवेदन है जो कि बियॉन्ड टाइम हो चुके हैं।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बैंकों के लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बैंक प्रतिनिधियों को सभी लम्बित आवेदन को स्वीकृत या अस्वीकृत करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि जब तक सभी लम्बित आवेदन निर्णित नहीं किए जाते तब तक बैंक प्रतिनिधि बैठक से नहीं जाएंग। जिलाधिकारी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तक 50 आवेदनों पर बैंकरों ने तत्काल निर्णय लिया और शाम तक 100 आवेदन निर्णित हुए।
ghaziabad news