Bangladesh General Elections: इतिहास में पहली बार 2026 चुनाव में डाक मतपत्र की व्यवस्था

Bangladesh General Elections: बांग्लादेश अपने स्वतंत्र इतिहास में पहली बार आगामी आम चुनाव में डाक मतपत्र (पोस्टल बैलट) की सुविधा शुरू करने जा रहा है। बांग्लादेश निर्वाचन आयोग के अनुसार, 12 फरवरी 2026 को होने वाले 13वें राष्ट्रीय संसद चुनाव में देश-विदेश में रहने वाले बांग्लादेशी नागरिक डाक के माध्यम से अपना वोट डाल सकेंगे।

निर्वाचन आयोग ने अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाओं के सहयोग से इस प्रक्रिया को सुचारू बनाने की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि मतपत्र समय पर पहुंचकर गिने जा सकें। वोटिंग के लिए विशेष ‘पोस्टल वोट बीडी ऐप’ विकसित किया गया है। मतदाताओं को सबसे पहले यह ऐप डाउनलोड करना होगा, फिर व्यक्तिगत अकाउंट बनाकर पासपोर्ट नंबर और सेल्फी जैसी जानकारी अपलोड करनी होगी। सत्यापन के बाद मतपत्र प्राप्त होंगे, जिन्हें निकटतम डाक पेटी में डालना होगा। आयोग का कहना है कि मतदाताओं को डाक खर्च खुद नहीं उठाना पड़ेगा।

ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक 12 लाख से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों ने डाक मतपत्र के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें लगभग आधे मतदाता बांग्लादेश में रहने वाले हैं, जबकि शेष विदेशों में बसे हैं। बांग्लादेश दक्षिण एशिया के प्रमुख श्रम निर्यातक देशों में से एक है, इसलिए खाड़ी देशों में सबसे ज्यादा पंजीकरण हुआ है। सऊदी अरब में करीब 2.6 लाख बांग्लादेशी मतदाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा अमेरिका में 29,170, ब्रिटेन में 28,000 से अधिक, जबकि कतर, मलेशिया, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात और कुवैत में भी बड़ी संख्या में पंजीकरण हुए हैं।

भारत में 297 और पाकिस्तान में 29 बांग्लादेशी नागरिकों ने डाक मतपत्र के लिए पंजीकरण कराया है। सबसे कम पंजीकरण कोलंबिया और कैमरून में हुआ, जहां दोनों देशों में केवल एक-एक मतदाता ने आवेदन किया।

पंजीकरण की प्रक्रिया 26 नवंबर 2025 से शुरू हुई थी और 5 जनवरी 2026 की रात 11:29 बजे तक चलेगी। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का कहना है कि डिजिटल ऐप और तेज डाक सेवाओं की वजह से यह व्यवस्था आसान हो गई है। यह कदम विदेशों में रहने वाले लाखों बांग्लादेशी नागरिकों को मताधिकार का उपयोग करने का अवसर देगा।

यह चुनाव 2024 में शेख हसीना की सरकार के बाद हुए छात्र आंदोलन और राजनीतिक बदलाव के बाद पहला राष्ट्रीय चुनाव होगा, जिसमें संवैधानिक जनमत संग्रह भी साथ हो सकता है।

यहां से शेयर करें