कोर्ट परिसर में गुटका, पान, बीडी-सिगरेट लगाने पर लगाए पाबंदी: नीरज गौतम

ghaziabad news   एचजेएस प्रभारी अधिकारी नजारत/विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट नीरज गौतम ने प्रभार, सुरक्षा प्रभार, न्यायालय परिसर, जनपद- गाजियाबाद को निर्देश दिए हैं कि न्यायालय परिसर तथा न्यायालय भवन के सभी प्रवेश द्वार पर गुटका, पान, बीडी-सिगरेट आदि की जांच कर नशे का सामान कोर्ट परिसर में लगाने पर पाबंदी लगाई जाए।

 

यहां से शेयर करें