हत्या-आत्महत्या में उलझी बालाजी की मौत, एलॉन मस्क भी माँ के समर्थन में उतरे

Suchir Balaji death case: भारतीय मूल के अमेरिकी एआई रिसर्चर सुचिर बालाजी की मौत का मामला हत्या आत्महत्या के बीच उलझ गया है। बालाजी की 26 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को में मौत हुई थी। इस मामले में बालाजी की मां ने हत्या की आंशका जताई जिसके समर्थन में एलॉन मस्क भी उतर आए है। पुलिस ने इसे सुसाइड का मामला बताया है लेकिन परिवार को मौत को संदिग्ध मानते हुए एफबीआई जांच की मांग की है। इस मामले पर अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क भी संदेह जता चुके हैं।

एफबीआई से जांच की मांग
बता दें कि इस पूरे मामले पर सुचिर की मां पूर्णिमा रामाराव ने एफबीआई जांच की मांग करते हुए दावा किया है कि उनके बेटे के अपार्टमेंट में तोड़फोड़ की गई। बाथरूम में खून के धब्बे पाए गए, जो हत्या की ओर संकेत करते हैं। सुचिर का मां का कहना है कि उनके बेटे की हत्या को आत्महत्या घोषित किया गया है। जांच अधिकारियों ने मामले की सही से जांच नहीं की। इस पूरे मामले पर अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क ने भी कहा है कि यह सुसाइड जैसा मामला नहीं लगता। मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ये मामला आत्महत्या जैसा नहीं लगता। इस बीच सुचिर की मां ने मस्क से मामले में मदद की गुहार लगाई है।
कौन है सुचिर बालाजी
सुचिर अमेरिका की बर्कले यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट थे। उन्होंने ओपनएआई और स्केल एआई में काम किया था। उन्होंने 2022 में जीपीटी-4 प्रोजेक्ट के डेटा कलेक्शन के दौरान कॉपीराइट उल्लंघन का पता लगाया था। ऐसे में ओपनएआई जैसे एआई संगठनों पर आरोप और सुचिर की मौत ने एआई रिसर्च और एथिक्स पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

 

यह भी पढ़े : दुबई में न्यू ईयर वेकेशन पर सुजैन, एक्स वाइफ को बॉयफ्रेंड के साथ देख कर ऋतिक रोशन ने उठाया कदम

यहां से शेयर करें