नोएडा । चुनाव से पहले एक बार फिर से राजनीति के लिए लोग सक्रिय नजर आने लगे है। यही कारण है कि सामाजिक कार्यों का नाम देकर चुनाव की तैयारी हो रही है। इस क्रम में सेक्टर 26 स्थित क्लब में फोनरवा द्वारा बैशाखी मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। उक्त कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं सांसद डॉ महेश शर्मा, डीसीपी नोएडा जॉन हरिश्चंद्र, एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ,डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ,एसीपी रजनीश वर्मा, नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के पूर्व महासचिव अशोक शर्मा, महेश सक्सेना, सुंदर यादव ,सुखदेव शर्मा आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े : नकली नमक बेचने में भाजपा जिला अध्यक्ष के पिता शामिल,हुई FIR
इस दौरान जहां पंजाबी लोकगीत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं सांसद डॉ महेश शर्मा ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से जहां आपसी भाईचारा बढ़ता है। वही आपस में मिलने का मौका मिलता है।
सांसद ने कहा कि पिछले कुछ सालों से प्रदेश सहित शहरों की कानून व्यवस्था में काफी बदलाव आया है। बदलती कानून व्यवस्था से जहां कारोबार बढ़ा है। वहीं लोगों के मन में भय नहीं है। इस दौरान आए हुए सभी अतिथियों एवं फोनरवा फाउंडर मेंबर को शॉल उड़ाकर फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव केके जैन, अंजना भागी आदि ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम देर रात तक चला। इस कार्यक्रम का क्या उदेश्य है वो जगजाहीर है लेकिन छुपा उदेश्य यही है कि लोग चुनाव से पहले एक दूसरे से मिले।