बहसूमा फायरिंग कांड: गोलू-कालू गैंग के 8 सदस्यों पर लगी गैंगस्टर एक्ट

meerut news  मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर पुलिस ने बहसूमा फायरिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गोलू-कालू गैंग के आठ सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
गैंग का सरगना आशीष है, जो कमलवीर सिंह का बेटा और थाना खरखौदा क्षेत्र के नालपुर गांव का निवासी है। इसके अलावा तुषार विधुरी उर्फ हाका, पोलार्ड उर्फ अभिषेक, मिथुन उर्फ मयंक, रितिक, दानिश, रजत और विनीत को भी आरोपी बनाया गया है। इनमें से तीन आरोपी थाना सिविल लाइन में दर्ज विभिन्न मामलों में पहले से वांछित हैं।
थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुकदमा संख्या 223/25 में धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत यह मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। बताया गया कि सभी आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

meerut news

यहां से शेयर करें