बहराइच के महाराजगंज हत्याकांड में नाम सामने आने के बाद पुलिस को आज सफलता हाथ लगी है। दो मुख्य आरोपियों का पुलिस एनकांउटर किया है। जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए हैं। उनके पैरों में गोली लगी है। पुलिस सुत्रों के अनुसार, मुठभेड़ नानपारा कोतवाली के बायपास पर हुई।
घायल आरोपियों को इलाज के लिए नानपारा सीएचसी में भर्ती किया गया है। सीएचसी के बाहर पुलिस ने सुरक्षा बढा दी है। किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के नाम सरफराज और तालिब हैं। सरफराज की मौत की बात कही जा रही है। सरफराज मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद का बेटा है और ये भी मुख्य आरोपी है।
रुखसार से जताई भाई की हत्या की आशंका
बता दें बहराइच के महाराजगंज में जिस मकान मालिक अब्दुल हमीद पर राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने का आरोप है उसकी बेटी रुखसार वीडियो जारी कर कहा कि कल 4 बजे मेरे पिता अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफराज, फहीम और उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया है। मेरे पति और मेरे देवर को पहले उठाया जा चुका है किसी भी थाने से उनकी कोई खबर नहीं मिल पा रही है। हमें डर है कि हत्या की जा सकती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने परिजनों की सुरक्षा की अपील की है।
यह भी पढ़े : देश का प्रतिष्ठित न्यूज चैनल परोस रहा झूठ, अब बहराइच पुलिस को आना पड़ा आगे