Baghpat News : नाबार्ड ने 10 महिलाओं को दिया रोजगार, वितरित की गई ई-रिक्शा

Baghpat News : नाबार्ड एवं माइक्रोनेट सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ओर बागपत विधायक योगेश धामा की धर्मपत्नी रेनू धामा ने नारी शक्ति को ई रिक्शा की चाबी देकर उन्हें उनके रोजगार के लिए रिक्शा समर्पित किये। रिक्शा पाकर महिला बोली अब मेरी भी रिक्शा और अब मुझे भी मिलेगा रोजगार।

Baghpat News :

इस मोके पर देवेंद्र श्रीवास्तव नाबार्ड डी.डी.एम.ने बताया कि नाबार्ड की तरफ से महिलाओं को ई रिक्शा सिखाने के लिए ट्रेनिंग कराई गई थी, और इनका लाइसेंस भी बनाया गया था । उसके बाद इन सभी महिलाओं का बैंक द्वारा लोन कराकर इन्हें आज ई रिक्शा वितरित की गई है। महिलाओं को ई रिक्शा का समय अनुसार हर महा कुछ पैसा भी बैंक में जमा करना होगा । जिससे कि उनके परिवार का खर्च भी चलता रहेगा, और बैंक द्वारा दिए गए लोन भी पूरा हो जायगा।

यह भी पढ़ें:- भारत-कनाडा के विवाद में कूदा अमेरिका: भारत के खिलाफ जांच में कनाडा के प्रयासों का समर्थन

Baghpat News :

यहां से शेयर करें