नशे के दलदल में फंस रहे युवाओं को बाहर निकालने के लिए गौतमबुद्ध नगर में ड्रग्स रिहैबिलिटेशन सेंटर की स्थापना होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में हाल ही में आए ड्रग्स के मामलों पर चिंता जताते हुए जल्द से जल्द जिले में रिहैबिलिटेशन सेंटर बनवाने का निर्देश जिलाधिकारी मनीष वर्मा को दिया है। उन्होंने कहा कि युवा देश और प्रदेश का आने वाला भविष्य हैं,उन्हें गलत राह से बाहर निकालने की जिम्मेदारी सरकार की है।
यह भी पढ़े: स्कार्पियो कार की छत पर बैठना पड़ा मंहगा, जानें पुलिस ने लिया क्या एक्शन
काॅलेजो में फैल रहा ये धंधा
मालूम हो कि देश के विभिन्न राज्यों से छात्र जिले में पढ़ाई करने के लिए आते हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के करीब आठ यूनिवर्सिटीज और 200 से अधिक कॉलेज में दो लाख से अधिक छात्र पढाई कर रहे हैं। कई छात्र सामान्य परिवार से सपनों को साकार करने के लिए यहां आते हैं,लेकिन ड्रग्स के माफिया उन्हें अपनी बातों में फंसाकर तस्करी कराने लगते है। रुपये कमाने की चाहत में वह गलत पटरी पर चढ़ जाते है। जब तक उन्हें गलत राह का पता चलता है। तब तक काफी देर हो जाती है। पुलिस ने कई ऐसे गिरोह को पकड़ कर जेल भी भेजा है।