Azam Khan released : सीतापुर (एजेंसी)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां मंगलवार को 23 माह बाद सीतापुर जिला कारागार से रिहा कर दिए गए। आजम खां की रिहाई के मौके पर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
Azam Khan released :
सूत्रों के अनुसार, रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में आजम खां के दो जुर्माने, प्रत्येक 3-3 हजार रुपये, जमा किए जाने के बाद आधिकारिक पत्र जिला कारागार सीतापुर को भेजा गया। यह मेल प्राप्त होते ही कुछ ही समय बाद आजम खां को जेल से रिहा कर दिया गया।
रिहाई के समय जेल के बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थक जुटे रहे। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से जिले के विभिन्न थानों की फोर्स तैनात की थी। सीतापुर एसपी उत्तरी आलोक सिंह के नेतृत्व में शहर कोतवाली, रामकोट, खैराबाद, बिसवां, सकरन और अन्य क्षेत्रों की पुलिस फोर्स को विशेष तौर पर लगाया गया।
Azam Khan released :
जानकारी के अनुसार, आजम खां की रिहाई की खबर सुनते ही मंगलवार सुबह 5 बजे से ही समाजवादी पार्टी के विधायक अनिल वर्मा, समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता और रामपुर से आए समर्थक जिला कारागार के बाहर जुटने लगे। दिन बढ़ने के साथ कारागार के बाहर कार्यकर्ताओं की संख्या में लगातार वृद्धि होती गई।
सुबह लगभग सवा सात बजे आजम खां के बेटे अदीब खां जिला कारागार पहुंचे। करीब 15 मिनट रुकने के बाद अदीब खां जेल से बाहर आए और मीडिया से किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद वे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के आवास की ओर चले गए।
जेल से रिहाई के तुरंत बाद आजम खां को कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर के लिए रवाना किया गया। उनके दोनों बेटे भी रिहाई के समय उनके साथ मौजूद थे।
आजम खां की रिहाई को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था के अतिरिक्त कदम उठाए गए थे। जेल के आसपास और मुख्य मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ ही ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था भी की गई थी।
Azam Khan released :
समर्थकों ने आजम खां का जोरदार स्वागत किया और रिहाई की खुशी में नारेबाजी भी की। यह घटना समाजवादी पार्टी के लिए राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है और पार्टी नेतृत्व ने इसे बड़ी जीत के रूप में स्वीकार किया है।
Azam Khan released :

