अयोध्या : जिलाधिकारी ने होटल प्रबंधकों के साथ बेहतर सुविधा के लिए की बैठक

अयोध्या हिंदी समाचार:

अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों, होटल मालिकों व पुलिस प्रशासन के साथ जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मंगलवार कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराए जाने के संबंध में चर्चा की गई।

जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर संपूर्ण विश्व की निगाहें हैं, हम सभी का कर्तव्य है कि यहां आने वाले अतिथियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए और उन्हें अच्छी से अच्छी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाए। जिससे यहां आने वाले अतिथि/श्रद्धालु/पर्यटक अयोध्या की संस्कृति एवं आतिथ्य भाव के सुखद एहसास को लेकर जाएं।

उन्होंने कहा कि अतिथियों को अभूतपूर्व सुविधायें उपलब्ध कराई जांए। उन्होंने समस्त होटल मालिकों से अपील की है कि होटल्स में बुकिंग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों व मीडिया ग्रुप को ही दिया जाए। बैठक में सभी होटल मालिकों/प्रतिनिधियों द्वारा ट्रस्ट एवं प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करने हेतु आश्वस्त किया गया।

बैठक में ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्रा, एडीएम नगर, पुलिस अधीक्षक नगर , नगर मजिस्ट्रेट, अन्य संबंधित अधिकारी एवं होटलों के मालिक व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अयोध्या हिंदी समाचार:

यहां से शेयर करें