Ayodhya: निर्माणाधीन श्रीराम एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगें CM योगी

Ayodhya:  अयोध्या। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या योगी सरकार की प्राथमिकताओं में है। 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पहले एयरपोर्ट बनकर तैयार होने को है। क्योंकि 22 जनवरी से पहले यहां उड़ाने शुरू हो जाएंगी इसे ध्यान में रखते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य तेज गति से किया जा रहा है।

Ayodhya:

मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने शुक्रवार को आईजी प्रवीण कुमार के साथ एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री शनिवार को अयोध्या के दौरे पर रहेंगे। इसके मद्देनजर निर्माणाधीन मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का मण्डलायुक्त व आईजी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यो का अवलोकन किया व ए0ए0आई0 के प्रोजेक्ट इंजीनियर इंचार्ज राजीव कुलश्रेष्ठ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अधिकारी द्वारा निर्माणाधीन एयरपोर्ट निरीक्षण के दौरान सभी सुरक्षा व्यवस्था का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर ए0ए0आई0 के वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माण कार्य लगभग 95 फीसदी पूरा
उल्लेखीय है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार हो गया है। एयरपोर्ट के रनवे का काम शत प्रतिशत पूरा हो चुका है जबकि टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य 95 फीसदी पूरा हो गया है। दिसंबर के मध्य तक अयोध्या एयरपोर्ट से उड़ान भी शुरू हो सकती है। जानकारी के अनुसार, सबसे पहले अयोध्या से राजधानी दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू होगी। दिल्ली हफ्ते में सातों दिन और अहमदाबाद हफ्ते में तीन दिन के लिए उड़ान शुरू होगी। इंडिगो और स्पाइसजेट ने सर्वे भी किया है और जल्द ही दोनों कंपनियों का रूट निर्धारण भी हो जाएगा। इसके अतिरिक्त, अयोध्या एयरपोर्ट पर एक बड़ा भव्य गेट भी बनाया जा रहा है।

Ayodhya:

यहां से शेयर करें