हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली
modinagar news काकोरी एक्शन की 100वीं वर्षगांठ महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान के तहत डॉ के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स एवं छात्रो ने एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर के नेतृत्व में हर घर तिरंगा जागरूकता रैली निकाली। रैली विद्यालय से शुरू होकर राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए बस स्टैंड , तरंग रोड, आनंदी पूरा, गुरुद्वारा रोड, आदर्श नगर होते हुए वापस विद्यालय में सम्पन्न हुई।
रैली में एनसीसी कैडिट घर घर में तिरंगा फहराएंगे, देश भक्ति के गीत गाएंगे, देश प्रेम की अलख जगाएंगे, आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे। हम सब ने ठाना है गाजिÞयाबाद को तिरंगामय बनाना है आदि स्लोगनस के माध्यम से लोगों को देश भक्ति के प्रति जागरूक करते नजर आए।
कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने कैडेटस एवं छात्रों को अपने आस पास स्वच्छता रखने तथा प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत कराते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान भाव रखने के लिए प्रेरित किया।
कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीन जैनर ने आजादी की जंग में शहीद हुए सभी स्वतंत्रता सैनानियों एवं क्रांतिकारियों को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर वाहिनी के सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह,सूबेदार नार दोज थापा, हवलदार संतोष, प्रेम प्रकाश, पवन कौशल, आर के सिंह, शरद कुमार बाजपेई, संजीव चौधरी ,सुशील हरित, चेतन शर्मा, यस शर्मा ,कार्तिक, वैभव, लक्ष्य, शिवांशु, आशु मौजूद रहे।