Modinagar news डॉ केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदी नगर में स्वच्छता ही सेवा के तहत वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल रामपाल दहिया एवं नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्रं कॉलेज के एनसी सी अधिकारी प्रवीण जैनर ने एक स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया। कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य तेजपाल सिंह (पूर्व मेजर) एवं सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अमरीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विद्यालय से प्रारंभ होकर रैली राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए बस स्टैंड, तिबड़ा रोड, रेलवे फाटक, मोदी पौन बाजार होते हुए मोदी पोन कॉलोनी गेट पर संपन्न हुई।
इस दौरान एनसीसी कैडेट्स एवं नगरपालिका आॅफिसर्स ने दुकानदारों को पॉलिथीन का प्रयोग न करने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए पे्ररित किया।
नगर पालिका परिषद मोदीनगर के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अमरीश कुमार ने सभी शहरवासियों को स्वच्छता कि इस मुहिम में भी अपना योगदान देने का आवाहन करते हुए अपने शहर को स्वच्छ बनानेके लिए प्रेरित किया। इस दौरान डॉ रवींद्र कुमार, नरेश कुमार, अंकित गोयल, अंकित चौधरी, आशीष कुमार, शिवानी, सीटीओ राजीव कुमार, सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह हवलदार संतोष एवं सैकड़ों एन सी सी कैडेट्स का विशेष योगदान रहा।