ghaziabad news प्राथमिक शिक्षा केंद्र वैशाली के जरिए जन जागरण अभियान चलाया गया। यह अभियान पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल और चिकित्सा केंद्र की प्रबंधक डॉक्टर रितु वर्मा के जरिए सेक्टर-1 बुधविहार और शिवा कुंज में चलाया गया। बरसात के समय में पानी रुकने के कारण संचारी रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। उसकी रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि कहीं भी पानी रुकना नहीं चाहिए,ठहरे हुए पानी में मच्छर हो जाते हैं, और वह अपना लार्वा छोड़ते हैं, जिसके कारण मलेरिया ,डेंगू ,चिकनगुनिया जैसी बीमारियां हो जाती हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता विनोद कुमार, रमेश भारती, आनंदपाल ,पवित्रा, मोहित, अंशु आदि मौजूद रहे।