डीएम,विधायक ने जिलास्तरीय अधिकारियों संग मनाया “अष्टम् आयुर्वेद दिवस” कार्यक्रम
Ghaziabad news : जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ धनतेरस पर्व के अवसर पर “अष्टम् आयुर्वेद दिवस” कार्यक्रम पर आयोजित किया गया। उन्होंने आयुर्वेद को अधिक लोकप्रिय बनाने के लिये ” Ayurveda for Everyone on Everyday” की टैगलाइन “हर दिन हर किसी के लिये आयुर्वेद पर आधारित कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय में धवन्तरी पूजन, संगोष्ठी, हवन पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया।और जन सामान्य में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता एवं जानकारी हेतु प्रचार प्रसार सामग्री का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर विधायक अतुल गर्ग के जरिए भगवान धनवन्तरी प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया गया । क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अशोक कुमार राना ने आयुर्वेद की उपयोगिता पर विस्तृत व्याखान किया। कार्यक्रम में आयुर्वेद एवं होम्योपैथ विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ बहुसंख्य स्थानीय नागरिकों की भी उपस्थिति रही । मुख्य अतिथि अतुल गढ़ ने कहा कि आयुर्वेद के प्रति जन सामान्य में जागरूकता एवं प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए। उन्होंने आयुष विभाग को और अधिक सक्रिय होकर जागरूकता कार्यक्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आयुर्वेद को जन- जन तक पहुचाने के लिए सभी विभागीय चिकित्सको एवं कर्मचारियों का आवाहन किया । उन्होंने कहा कि जनपद में आयुर्वेद विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए, सभी को धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनायें प्रदान की । डॉ अशोक कुमार राना ने सभी का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सरोज ने किया ।
Ghaziabad news :