मोदीनगर में हापुड़ रोड पर जाने से बचें नही तो हो सकती है ये मुश्किल

मोदीनगर में हापुड़ रोड फाटक बृहस्पतिवार को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक बंद रहेगा। बताया गया है कि इस दौरान रेलवे के परमानेंट वे के कर्मचारी ट्रैक की मरम्मत का काम करेंगे। इस बीच हापुड़ मोदीनगर की ओर जाने वाले लोग तिबड़ा रोड व सीकरी खुर्द रोड से होकर गुजरेंगे। यही कारण है कि इस ओर जाने से बचे।

यह भी पढ़े : नूंह हिंसा मामलाः विधायक मामन खान के मोबाइल-लैपटॉप से नही मिले सबूत, मिल गई नियमित जमानत

 

हालांकि, इस समय नवरात्र चल रहे हैं। सीकरी स्थित महामाया देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में वहां जाम की स्थिति भी बन सकती है। इस बारे में रेलवे मेरठ इकाई के सेक्शन इंजीनियर सोनू तेवतिया ने बताया कि ट्रैक की मरम्मत की वजह से फाटक 14 घंटे बंद रहेगा। इसकी सूचना आरपीएफ, जीआरपी व स्थानीय पुलिस, प्रशासन को भी दी गई है। सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई है। मरम्मत का काम चलेगा तो यहां जाम की स्थिति बनी रह सकती है।

यहां से शेयर करें