noida news : थाना ईकोटेक 3 पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन आॅटो लुटेरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से लूट गया आॅटो एवं दो तमंचे, कारतूस, 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया।
थाना ईकोटेक 3 के थाना प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना पुलिस ने आॅटो लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए दो टीमों का गठन कर, मुखबिर की सूचना पर आम्रपाली के पास से तीन आॅटो लुटेरों को गिरफ्तार किया। उन्होंने पकड़े गए आॅटो लुटेरों के नाम सचिन यादव पुत्र ज्ञान सिंह निवासी बेवर मैनपुरी, यूनुस पुत्र अनीश अहमद निवासी टोडरपुर जिला हरदोई हाल पता ग्राम तुशियाना, कैलाश पुत्र रमेश निवासी ग्राम धनसैया बनकापुर जेवर को गिरफ्तार किया और उनके पास से लूट गया आॅटो, दो तमंचे, कारतुस एवं 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया।