Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर भू माफिया लगातार कब्जा करते जा रहे हैं। प्राधिकरण के अधिकारियों की नींद उस वक्त टूटती है, जब भू माफिया या कॉलोनाइजर दूसरे लोगों को जमीन अपनी बताकर बेचकर चले जाते हैं। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिल रहा है। हालांकि प्राधिकरण की ओर से अखबारों में नोटिस प्रकाशित कराया गया है। नोटिस में कहा गया है कि गांव सलारपुर खादर के खसरा नंबर 582 603 604,605,6060,607, 608, 609, 659 एवं 660 और गांव बरौला के खसरा नंबर 1131 1132 1133 और 1134 में नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के अंतर्गत आता है। जिस पर प्राधिकरण की बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का निर्माण किया जाना अवैध है। यदि कोई व्यक्ति आवासीय एवं व्यवसायिक प्रयोजन से खरीद फरोख्त करता है तो प्राधिकरण द्वारा यूपी इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट एक्ट 1976 में निहित प्रावधनों के अनुसार ऐसे अनाधिकृत एवं अवैध निर्माणों को हटाने के लिए कार्रवाई की जाएगी। जिन लोगों ने अवैध निर्माण किया हुआ है 7 दिन के अंदर हटा लें। उसके अलावा वर्क सर्किल-3 सेक्टर 19 में अपना लिखित जवाब भी दे सकते हैं।
तेजी से हो रहा अवैध निर्माण
गांव सलारपुर और बरौला में कोर्ट के विचाराधीन या फिर प्राधिकरण की जमीन पर तेजी से अवैध निर्माण हो रहा है। यहां प्राधिकरण कई इमारतों पर अवैध लिख कर आ चुका है। मगर इन इमारतों को बनाने वालों ने पुताई कराकर उसको मिटा दिया। तब से प्राधिकरण भी शांत बैठा है। समय समय पर दिखावटी कार्रवाई होती है जिससे भू माफिया और कॉलोनाइजरों की हिम्मत को बढ़ा रही है।
यह भी पढ़े : RBI: 2000 रुपये के 98.08 फीसदी नोट बैंकों के पास आए वापस : आरबीआई