JHJ News Impact: नए साल के पहले ही दिन भू माफियाओं ने गांव हाजीपुर सेक्टर 104 में प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा शुरू कर दिया। खास बात यह है कि यहां पर नोएडा भूमि का बोर्ड लगा था मगर भू माफियाओं ने इस बोर्ड को उखाड़ कर फेंक दिया। इस संबंध में प्राधिकरण के महाप्रबंधक विजय रावल का कहना है कि प्राधिकरण की जमीन पर किसी को भी कब्जा करने नहीं दिया जाएगा। जो भी कब्जा कर रहा है उसे प्राधिकरण की टीम जल्द से जल्द जाकर हटाएगी। उन्होंने कहा कि लगातार प्राधिकरण भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलता है। जब भी प्राधिकरण को कोई भी ऐसी खबर मिलती है तो तत्काल कार्रवाई की जाती है।
यह भी पढ़े : Greater Noida News: फांसी का फंदा लगाकर महिला ने दी जान,पति से चल रहा था विवाद
वहीं दूसरी ओर भू माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि धड़ाधड़ वह चारदिवारी के बाद उसे पर प्लास्टर का काम भी कर रहा है। इस पर बुलडोजर कब चलाएगा यह तो तय नहीं है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि 1 इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं होने देंगे। बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन, प्राधिकरण और सभी को अफसरों को निर्देश दिए हुए हैं कि वह कहीं भी सरकारी जमीन के साथ-साथ दूसरों की जमीन पर भी किसी का अनैतिक कब्जा न होने दे। जहां भी कब्जे होते हैं वहां तुरंत कार्रवाई की जाती है। प्राधिकरण की टीम जल्द ही गांव हाजीपुर में हो रहे कब्जे पर कार्रवाई करने जा रही है। कब्जा करने की खबर को जय हिन्द जनाब ने प्रमुखता से प्रकासित किया था। जिसके बाद प्राधिकरण के अफसर हरकत में आ गए।