नोएडा में पानी का बिल न देने वालो पर प्राधिकरण करेगा कार्रवाई, दस बड़े बकायदारों की बनी सूचि

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डॉ लोकेश एम ने जल विभाग के अधिकारियों और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) के साथ समीक्षा बैठक की। पानी का बिल न देने वालों से वसूली के लिए पूरी रूप रेखा तैयार की गई। बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए जल विभाग के महा प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार को नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम ने अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं जल विभाग के अधिकारियों के साथ जल विभाग के कार्यों एवं बजट आदि के संबंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम वर्ष 2024-25 के निर्धारित जल राजस्व लक्ष्य धनराशि 150 करोड़ के सापेक्ष में अब तक प्राप्त जल राजस्व धनराशि 79. 0 5 करोड़ की प्राप्ति पर सीईओ ने संतोष व्यक्त किया। तथा शीघ्र 10 बड़े बकायेदारों पर राजस्व वसूली हेतु उनके परिसर एवं संबंधित फार्म पर नोटिस चस्पा किए जाने के साथ ही ,नोएडा में स्थापित रैनी वैलों में पानी की उपलब्धता में सुधार के लिए वर्तमान में क्रियाशील किए गए रेनीवेल 1,2,3 एवं 5 द्वारा नोएडा के लगभग 40 सेक्टर में गंगाजल मिश्रित जलापूर्ति की जा रही है। इस पर भी सीईओ संतोष व्यक्त किया तथा वर्तमान में प्रगतिरत दो रैनी वेल 4,6 को यथाशीघ्र क्रियाशील कर लगभग 22 सेक्टर में गंगाजल मिश्रित जलापूर्ति दिसंबर 2024 तक प्रदान किए जाने के साथ। नोएडा शहर में गुणवत्ता पूर्वक पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 37.50 गंगाजल परियोजना के संबंधित कार्यों को कराया जा रहा है। वर्तमान में स्मार्ट वॉटर मीटर अनुबंध भी किया गया

 

यह भी पढ़ें: यूपी की राजधानी में जो हुआ आप सपने में नहीं सोच सकते, इनकी करतूत की वजह से पूरी चौकी-SHO सस्पेंड, DCP,ADCP और ACP हटाएँ

यहां से शेयर करें